Get App

म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो वाले इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 202% तक रिटर्न, क्या इनमें से कोई है आपके पास

मजबूत कारोबार और मजबूत बैलेंस शीट वाले कुछ स्मॉलकैप शेयरों ने पिछले एक साल में ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है। यहां हम ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक की सूचि दे रहे हैं जो एक्टिव फंड मैनेजरों के पास हैं और जिन्होंने 202 फीसदी तक का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 2:30 PM
म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो वाले इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 202% तक रिटर्न, क्या इनमें से कोई है आपके पास
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 202 फीसदी रिटर्न दिया है

घरेलू इक्विटी निवेशकों के लिए साल 2022 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहली छमाही में गिरावट के बाद दूसरी छमाही में बाजार में जोरदार तेजी दिखी। बाजार में घरेलू निवेशकों की तरफ से आने वाले निवेश का प्रवाह मजबूत रहा है। इसके चलते बाजार को नई ऊंचाई छूने में मदद मिली है। हालांकि, बाजार की हालिया तेजी में सभी शेयरों, खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की हिस्सेदारी नहीं रही है। उदाहरण के तौर पर देखें तो इस साल 19 दिसंबर, 2022 तक निफ्टी 50 - टीआरआई (Nifty 50-TRI) में 7.5 फीसदी की और निफ्टी मिडकैप 100 - टीआरआई (Nifty Midcap 100-TRI) में 6.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI(Nifty Smallcap 100–TRI) में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं, मजबूत कारोबार और मजबूत बैलेंस शीट वाले कुछ स्मॉलकैप शेयरों ने पिछले एक साल में ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है। यहां हम ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक की सूचि दे रहे हैं जो एक्टिव फंड मैनेजरों के पास हैं और जिन्होंने 202 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। (डेटा स्रोत: ACEMF। पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक का है।)

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders):ये स्टॉक 4 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में SBI PSU, Invesco India PSU Equity और HSBC Infrastructure के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 202 फीसदी रिटर्न दिया है।

रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes): ये स्टॉक 1 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। ये स्कीम है Quant Value Fund। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 164 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें