Get App

ये 3 शेयर एक महीने में आपकी किस्मत चमका सकते हैं, क्या आपके पास है अमित सेठ के पसंदीदा स्टॉक्स

निफ्टी के लिए 17200 -17300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा राइजिंग 20 डे ईएमए 17293 पर स्थित है। अगर बाजार में इन सपोर्ट स्तरों की तरफ कोई गिरावट आती है तो ये अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ नई लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो एक हल्का पुलबैक और कंसोलीडेशन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा और अप्रैल में नया हाई लगाने में निफ्टी की सहायता करेगा

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 08, 2023 पर 4:10 PM
ये 3 शेयर एक महीने में आपकी किस्मत चमका सकते हैं, क्या आपके पास है अमित सेठ के पसंदीदा स्टॉक्स
निफ्टी बैंक में गिरावट पर खरीद सबसे बेहतर रणनीति होगी। बैंक निफ्टी के लिए 40000-40300 पर अच्छा सपोर्ट है

Trader's pick: टेक्निकल एनालिस्ट और ट्रेडर अमित सेठ का मानना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त के अगले पायदान पर हैं। ये तीनों स्टॉक डेली चार्ट पर काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। 2012 से फुल टाइम ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे अमित सेठ का ये भी मानना है कि अदणी समूह का एक स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़े जाने लायक है। अदाणी सूमह का स्टॉक ACC 1600-1700 रुपए के मंथली सपोर्ट जोन पर मिल रहा है। इसके अलावा इस स्टॉक ने वीकली टाइम फ्रेम पर भी एक बुलिश कैंडल बनाया है। इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।

क्या निफ्टी के बुरे दिन बीच चुके हैं और अब ये अप्रैल में रिकॉर्ड हाई लगा सकता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए अमित ने कहा कि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 16951 से बढ़कर 17599 के स्तर पर आ गया है। हालांकि इसका मोमेंटम मजबूत बना हुआ है लेकिन हम 100-day EMA के रजिस्टेंस पर पहुंच रहे हैं जो 17615 पर स्थित है। ये लेवल निफ्टी के फॉलिंग ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस के करीब भी है। ऐसे में जिनके पास लॉन्ग पोजीशन है वे ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। अगर निफ्टी 17650 के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है।

निफ्टी के लिए 17200 -17300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा राइजिंग 20 डे ईएमए 17293 पर स्थित है। अगर बाजार में इन सपोर्ट स्तरों की तरफ कोई गिरावट आती है तो ये अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ नई लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो एक हल्का पुलबैक और कंसोलीडेशन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा और अप्रैल में नया हाई लगाने में निफ्टी की सहायता करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें