Trader's pick: टेक्निकल एनालिस्ट और ट्रेडर अमित सेठ का मानना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त के अगले पायदान पर हैं। ये तीनों स्टॉक डेली चार्ट पर काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। 2012 से फुल टाइम ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे अमित सेठ का ये भी मानना है कि अदणी समूह का एक स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़े जाने लायक है। अदाणी सूमह का स्टॉक ACC 1600-1700 रुपए के मंथली सपोर्ट जोन पर मिल रहा है। इसके अलावा इस स्टॉक ने वीकली टाइम फ्रेम पर भी एक बुलिश कैंडल बनाया है। इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।