PVR INOX share price : PVR INOX के शेयर में आज अच्छी रौनक दिख रही है। आज ये शेयर 13.05 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी लेकर 1032.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,045 रुपए है। इस शेयर में तेजी के पीछे मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा'को लेकर दर्शकों की दिवानगी है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। फिल्म हाउसफुल चल रही है। इसका फायदा सीधे कंपनी को हो रहा है। आज इंट्राडे में ये शेयर एनएसई पर 2.5 फीसदी तक भागा है।