Get App

छोटी फिल्में बड़ा कमाल! इस फिल्म ने PVR INOX की बदली किस्मत, 2.5% से ज्यादा भागा शेयर

PVR INOX share price : पिछले 6 महीने मल्टीप्लेक्स के लिए अच्छे रहे हैं। एक तरफ तो बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ छोटी फिल्मों भी दर्शकों को मल्टीप्लेक्स की तरफ खींच रही हैं। छोटी फिल्में PVRINOX जैसे शेयरों की किस्मत बदल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:57 PM
छोटी फिल्में बड़ा कमाल! इस फिल्म ने PVR INOX की बदली किस्मत, 2.5% से ज्यादा भागा शेयर
रीजनल फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला है। JAN-JUNE 2025 तक कलेक्शन में योगदान की बात करें तो हिंदी फिल्मों का योगदान 39 फीसदी रहा है

PVR INOX share price : PVR INOX के शेयर में आज अच्छी रौनक दिख रही है। आज ये शेयर 13.05 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी लेकर 1032.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,045 रुपए है। इस शेयर में तेजी के पीछे मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा'को लेकर दर्शकों की दिवानगी है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। फिल्म हाउसफुल चल रही है। इसका फायदा सीधे कंपनी को हो रहा है। आज इंट्राडे में ये शेयर एनएसई पर 2.5 फीसदी तक भागा है।

वैसे तो पिछले 6 महीने मल्टीप्लेक्स के लिए अच्छे रहे हैं। एक तरफ तो बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ छोटी फिल्मों भी दर्शकों को मल्टीप्लेक्स की तरफ खींच रही हैं। छोटी फिल्में PVRINOX जैसे शेयरों की किस्मत बदल रही है।

छोटी फिल्मों का बड़ा कमाल

छोटी फिल्मों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर पहली छमाही शानदार रही है। छोटी फिल्मों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। बड़ी फिल्मों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें