Top 20 Stocks Today- आज ICICI प्रूडेंशियल और ICICI लोंबार्ड के चौथी तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी के चौथी तिमाही में annual premium equivalent यानी APE में 3% का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही VNB मार्जिन में भी हल्की नरमी संभव है। इसके साथ आज बाजार को IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Power Company और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।