Top 20 Stocks Today- निफ्टी की तीन कंपनियां एक्सिस बैंक, L&T और SBI LIFE आज पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश करेंगी। पहली तिमाही के नतीजे FEDERAL BANK, IGL, JSPL समेत वायदा की 7 कंपनियों भी आज पेश करेंगी। इन कंपनियों के रिजल्ट्स का बाजार को इंतजार रहेगा। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DCM SHRIRAM और BAJEL PROJECTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।