Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- DCM SHRIRAM पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया। Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 56.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 100.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 166.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 247.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,937.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,073 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 11:02 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BAJEL PROJECTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को पावर ग्रिड से 586.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

Top 20 Stocks Today- निफ्टी की तीन कंपनियां एक्सिस बैंक, L&T और SBI LIFE आज पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश करेंगी। पहली तिमाही के नतीजे FEDERAL BANK, IGL, JSPL समेत वायदा की 7 कंपनियों भी आज पेश करेंगी। इन कंपनियों के रिजल्ट्स का बाजार को इंतजार रहेगा। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DCM SHRIRAM और BAJEL PROJECTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (Green)

शेयर स्प्लिट पर 27 जुलाई को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें