Get App

Budget 2024: बजट से पहले इन 7 शेयरों पर लगाए दांव, मिल सकता है 22% तक तगड़ा रिटर्न

Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर निवेशक की नजर शेयर बाजार की चाल पर है। निवेशक बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सके। इसे देखते हुए, रिलायंस सिक्योरिटीज ने 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 9:55 PM
Budget 2024: बजट से पहले इन 7 शेयरों पर लगाए दांव, मिल सकता है 22% तक तगड़ा रिटर्न
Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: इन शेयरों में L&T और टाटा टेक का नाम भी शामिल है

Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर निवेशक की नजर शेयर बाजार की चाल पर है। निवेशक बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सके। इसे देखते हुए, रिलायंस सिक्योरिटीज ने 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि कमाई में बढ़ोतरी और बजट ऐलानों से मिलने वाले संभावित लाभ से ये शेयर अगले कुछ महीनों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में L&T से लेकर AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, देवयानी इंटरनेशनल और रैमको सीमेंट्स तक शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि ये शेयर आगे चलकर 15 से 22 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

1. लर्सन एंड टुब्रो (L&T)

रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 4,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपनी बेहतर कलेक्शन और बेहतर कस्टमर एडवांसेज के जरिए अपनी वर्किंग कैपिटल को कम करने पर फोकस कर रही है। वित्त वर्ष 2024 में कम मार्जिन के बावजूद कंपनी अपने रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) को 2.70 फीसदी तक बढ़ाने में सफल रही थी। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ऑर्डर इनफ्लो में 10 फीसदी और रेवेन्यू में 15 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। इसने कहा कि L&T के वाटर ट्रीटमेंट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर T&D, बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज और इंडस्ट्रियल कैपेक्स जैसे सेगमेंट में आने वाले सालों में अच्छी निवेश गतिविधि देखने को मिली। इसे देखते हुए निवेशकों को इस शेयर में 3,550-3,648 रुपये की सीमा के भीतर इस शेयर को खरीदने की सलाह दी जाती है।

2. एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd)

रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 2,750 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के केमिकल्स और पैकेजिंग बिजनेस में सुधार हुआ है। साथ ही मैनेजमेंट ने अगले 2 सालों तक 20 फीसदी के अर्निंग ग्रोथ का भरोसा जताया है। SRF ने वित्त वर्ष 2024-2028 के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का भी ऐलान किया है। इसमें से 12,000 करोड़ रुपये केमिकल्स बिजनेस में लगाए जाएंगे और बाकी पैकेजिंग फिल्म कारोबार में लगाए जाएंगे। SRF ने अगले 3 साल के भीतर बेल्टिंग फैब्रिक क्षमता को 1,100 से बढ़ाकर 1,800 मीट्रिक टन प्रति माह तक ले जाने के लिए भी निवेश को मंजूरी दी है। ब्रोकरेज ने यह देखते हुए इस शेयर में 2,320 से 2,390 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें