Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर निवेशक की नजर शेयर बाजार की चाल पर है। निवेशक बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सके। इसे देखते हुए, रिलायंस सिक्योरिटीज ने 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि कमाई में बढ़ोतरी और बजट ऐलानों से मिलने वाले संभावित लाभ से ये शेयर अगले कुछ महीनों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में L&T से लेकर AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, देवयानी इंटरनेशनल और रैमको सीमेंट्स तक शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि ये शेयर आगे चलकर 15 से 22 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।