Top trading ideas : बाजार ने पिछले तीन सालों में पहली बार लगातार सात हफ्ते की तेजी देखने को मिली है। बीते हफ्ते मजबूत वॉल्यूम के साथ लगातार तीन सप्ताह तक हायर हाई, हायर लो बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (75.87 स्तर पर) और एमएसीडी ने भी पॉजिटिव रुझान दिखाया। ऐसे में लॉन्ग से मीडियम टर्म के लिए बाजार में मजबूती संकेत दिख रहें हैं। लेकिन निकट अवधि में आरएसआई ओवरबॉट जोन में और पीसीआर (पुट-कॉल अनुपात) 1.5 अंक तक पहुंच गया है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी के लिए 21,300-21,000 के जोन में सपोर्ट और 21,500-21,600 के स्तर पर रजिस्टेंस की संभावना है।