Get App

Top trading ideas : दलाल स्ट्रीट पर बुल रन जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव

Top trading ideas : करूर वैश्य बैंक वीकली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। यह वीकली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं। हिताची एनर्जी इंडिया वीकली चार्ट पर 4,950 रुपये के रजिस्टेंस लेवल को पार करके आगे बढ़ता दिखा। स्टॉक का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। स्टॉक अपने सभी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 2:09 PM
Top trading ideas : दलाल स्ट्रीट पर बुल रन जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव
वीकली स्केल पर टाटा स्टील हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहे हैं

Top trading ideas : बाजार ने पिछले तीन सालों में पहली बार लगातार सात हफ्ते की तेजी देखने को मिली है। बीते हफ्ते मजबूत वॉल्यूम के साथ लगातार तीन सप्ताह तक हायर हाई, हायर लो बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (75.87 स्तर पर) और एमएसीडी ने भी पॉजिटिव रुझान दिखाया। ऐसे में लॉन्ग से मीडियम टर्म के लिए बाजार में मजबूती संकेत दिख रहें हैं। लेकिन निकट अवधि में आरएसआई ओवरबॉट जोन में और पीसीआर (पुट-कॉल अनुपात) 1.5 अंक तक पहुंच गया है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी के लिए 21,300-21,000 के जोन में सपोर्ट और 21,500-21,600 के स्तर पर रजिस्टेंस की संभावना है।

कोटक सिक्योरिटीज अमोल अठावले का मानना है कि मौजूदा बाजार की बनावट तेजी की है, लेकिन अस्थायी रूप से ओवरबॉट स्थिति के कारण, ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

यहां आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स के ऐसे 10 पसंदीदा शेयर दे रहे हैं जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें