फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) में अहमदाबाद की टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) हिस्सेदारी खरीदेगी। सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा ने नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल कर सकती है। सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। टोरेंट फार्मा इस पर आने वाले हफ्तों में फैसला ले सकती है। रिपोर्ट से मुताबिक इसे लेकर कंपनी तीन से चार प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और विदेशी संस्थानों से भी बातचीत कर रही है ताकि पैसों का प्रबंध हो सके। इस मामले में अभी टोरेंट फार्मा और सिप्ला की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।