Get App

Trade setup for Friday: मुनाफे का ट्रेड पकड़ने में होगी आसानी, समझ लें ये 15 अहम प्वाइंट्स

Trade setup for Friday: गुरुवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 लगातार चौथे कारोबारी दिन रेड जोन में बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद संभला और गुरुवार को ग्रीन जोन में बंद हुआ। यहां 15 अहम प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं जो मुनाफा वाला ट्रेड पकड़ने में मदद करेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 8:29 AM
Trade setup for Friday: मुनाफे का ट्रेड पकड़ने में होगी आसानी, समझ लें ये 15 अहम प्वाइंट्स
गुरुवार 24 अक्टूबर को निफ्टी 0.15 फीसदी टूटकर 24,399.40 और निफ्टी बैंक 0.57 फीसदी उछलकर 51,531.15 पर बंद हुआ था।

Trade setup for Friday: गुरुवार को एक बार फिर मार्केट एक रेंज में ही ऊपर-नीचे होता रहा। निफ्टी 50 की बात करें तो 24 अक्टूबर को यह हल्की सी गिरावट के साथ 24000 से बस हल्का सा ही नीचे बंद हुआ। लगातार चौथे कारोबारी दिन यह रेड जोन में बंद हुआ। पिछले दो दिनों से इंवर्टेड हैमर और डोजी पैटर्न्स बनने के चलते आने वाले कुछ दिनों में तेजी दिख सकती है लेकिन ओवरऑल बेयरिश माहौल ही दिख रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने तेजी पर सेल पोजिशन लेने की सलाह दी है। यहां 15 अहम प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं जो मुनाफा वाला ट्रेड पकड़ने में मदद करेंगे।

Nifty 50 के लिए अहम लेवल

डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 50 ने इंवर्टेड हैमर पैटर्न के बाद डोजी की तरह कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। आमतौर पर यह रुझान में रिवर्सल का संकेत होता है लेकिन लोअर हाई और लो बनने के चलते अभी ऐसा दिख नहीं रहा है। निफ्टी 100 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे भी है। इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI और MACD ने निगेटिव क्रॉसओवर बनाया हुआ है जिससे शॉर्ट टर्म में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिवोट प्वाइंट्स के हिसाब से अपसाइड 24,460, 24,493, और 24,547 पर रेजिस्टेंस लेवल तो डाउनसाइड24,354, 24,321, और 24,268 सपोर्ट लेवल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें