Trade setup for Friday: गुरुवार को एक बार फिर मार्केट एक रेंज में ही ऊपर-नीचे होता रहा। निफ्टी 50 की बात करें तो 24 अक्टूबर को यह हल्की सी गिरावट के साथ 24000 से बस हल्का सा ही नीचे बंद हुआ। लगातार चौथे कारोबारी दिन यह रेड जोन में बंद हुआ। पिछले दो दिनों से इंवर्टेड हैमर और डोजी पैटर्न्स बनने के चलते आने वाले कुछ दिनों में तेजी दिख सकती है लेकिन ओवरऑल बेयरिश माहौल ही दिख रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने तेजी पर सेल पोजिशन लेने की सलाह दी है। यहां 15 अहम प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं जो मुनाफा वाला ट्रेड पकड़ने में मदद करेंगे।
