Nifty Trade Setup : 6 जनवरी को बाजार पूरी तरह से मंदी के जाल में फंस गया। निफ्टी 50 में सभी सेक्टरों में बिकवाली के कारण 1.6 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट में 200-डे ईएमए (23,700) का अहम सपोर्ट भी टूट गया। निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। मोमेंटम इंडीकेटरो में निगेटिव रुझान देखने को मिला। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 200-डे ईएमए से नीचे बना रहता है तो इसका तत्काल नीचे का लक्ष्य 23,450-23,500 (दिसंबर के निचले स्तर के आसपास) होगा। उसके बाद अगला निचला लक्ष्य 23,263 का होगा जो एक अहम सपोर्ट स्तर है। वहीं, ऊपर की ओर इसका तत्काल रजिस्टेंस 23,700 पर है उसके बाद 23,900-24,000 पर अगला रजिस्टेंस जोन है
