22 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी कल 17500 के नीचे बंद हुआ। महंगाई पर नकेल कसने के लिए यूएस फेड की तरफ से अगली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकने की संभावना के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ। सेंसेक्स कल 872 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 58774 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 268 अंक यानी 1.5 फीसदी टूटकर 17491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन के बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न के बाद डेली चार्ट पर कल एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।