Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17700 और फिर 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 7:31 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17409 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17327 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17631 फिर 17772 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

22 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी कल 17500 के नीचे बंद हुआ। महंगाई पर नकेल कसने के लिए यूएस फेड की तरफ से अगली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकने की संभावना के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ। सेंसेक्स कल 872 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 58774 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 268 अंक यानी 1.5 फीसदी टूटकर 17491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन के बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न के बाद डेली चार्ट पर कल एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के लॉन्ग बीयर कैंडल से 10-18 अगस्त के बीच आई 5-6 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद भारी गिरावट का संकेत मिलता है। ये इस बात का निगेटिव संकेत है की ड्राइविंग शीट पर मंदड़िये जमे हुए हैं। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। इसके अलावा ओवरऑल बियरिश चार्ट पैटर्न से आगे बाजार में और कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 17,330 का पर दिख रहा सपोर्ट काफी अहम होगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट पर भी नहीं संभल पाता है तो भी अगला सपोर्ट 16900 पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह छोटे मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी और 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 4.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19.04 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में तेज उठापटक कायम रहने का संकेत है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें