Trade setup : 3 अक्टूबर को बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी बढ़त को गंवाते हुए करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। लेकिन निफ्टी 19500 के लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। अब ये लेवल काफी अहम बन गया है। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ इस लेवल के टूटने पर बाजार की दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट 19300-19200 तक बढ़ सकती है। वहीं, अगर ये 19500 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर 19700-19800 का स्तर भी मुमकिन है। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी और आधा फीसदी बढ़ कर बंद हुए थे।