Get App

Trade setup for today : निफ्टी 19726 की तरफ जाने को तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19502 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19481 और 19447 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19571 फिर 19592 और 19626 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44130 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44063 और 43954 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 8:17 AM
Trade setup for today : निफ्टी 19726 की तरफ जाने को तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 06 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में है

Trade setup : कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 5 अक्टूबर को बाजार ने अच्छी वापसी की। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 19500 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्म बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बाजार में तेजी कायम रहती है तो ऊपर की तरफ 19600-19700 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19400-19350 पर बड़ा सपोर्ट है। पीएमआई डेटा से पॉजिटिव संकेत और तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट में सुधार आया है। बैंकिंग और फाइनेंशिल सर्विसेज और आईटी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

6 अक्टूबर को आने वाले आरबीआई एमपीसी के नतीजों से पहले कल सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 65632 पर और निफ्टी 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार की शुरुआती गिरावट का गैप और गुरुवार की शुरुआती बढ़त का गैप अभी भरा नहीं है। ये ऑवरली/डेली टाइम फ्रेम के मुताबिक तेजी वाले 'आइलैंड रिवर्सल' जैसे पैटर्न के गठन का संकेत दे रहा है। यह शॉर्ट टर्म लिए पॉजिटिव संकेत है और यह तेजी की संभावनाएं खोलता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19726 के स्तर की ओर जाता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें