Trade setup : कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 5 अक्टूबर को बाजार ने अच्छी वापसी की। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 19500 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्म बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बाजार में तेजी कायम रहती है तो ऊपर की तरफ 19600-19700 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19400-19350 पर बड़ा सपोर्ट है। पीएमआई डेटा से पॉजिटिव संकेत और तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट में सुधार आया है। बैंकिंग और फाइनेंशिल सर्विसेज और आईटी से बाजार को सपोर्ट मिला है।