Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : ग्लोबल हेल्थ, केपीआर मिल, शैले होटल्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trade Spotlight: 3 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में ग्लोबल हेल्थ, केपीआर मिल और शैले होटल्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ग्लोबल हेल्थ के शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 747 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। केपीआर मिल के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 777.85 रुपये पर पहुंच गए और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते दिखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 10:54 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : ग्लोबल हेल्थ, केपीआर मिल, शैले होटल्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति
Trade Spotlight: केपीआर मिल ने डेली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम और लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक कल सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करते हुए, डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट दिया

Trade Spotlight : निगेटिव रुझान के साथ कंसोलीडेट होने के बाद 3 अक्टूबर को निफ्टी 110 अंक गिरकर 19,529 पर बंद हुआ। कल इसने डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 65512 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त हुई थी। निफ्टी 3 अक्टूबर को क्लोजिंग बेसिस पर 19500 अंक पर बने रहने में कामयाब रहा। ये लेवल आगे चलकर ट्रेड के दोनों ओर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। अगर निफ्टी 19500 को बरकरार रखता है तो यह फिर से 19800 के स्तर की ओर बढ़ता दिख सकता है। जबकि इसके नीचे जाने पर आने वाले सत्रों में निफ्टी 19300-19200 के नीचे गिर सकता है।

अलग-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंक निफ्टी 185 अंक गिरकर 44399 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी 67 अंक गिरकर 31717 पर बंद हुआ था। निफ्टी आईटी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो और माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटे आकार का मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

3 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में ग्लोबल हेल्थ, केपीआर मिल और शैले होटल्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ग्लोबल हेल्थ के शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 747 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया।

केपीआर मिल के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 777.85 रुपये पर पहुंच गए और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते दिखे। कल के कारोबार में ये स्टॉक सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार करता दिखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें