Trade Spotlight : एक निर्णायक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट और लगातार हो रहे हायर हाइज और हायर लो फॉर्मेशन के साथ चार-दिनों से चल रही रैली आगामी कारोबारी सत्रों में भी तेजी कायम रहने का संकेत दे रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए तात्कालिक रजिस्टेंस 21,700-21,800 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, 21,500-21,300 पर सपोर्ट दिख रहा है। उधर, 27 दिसंबर को बेंचमार्क निफ्टी 214 अंक या 1 फीसदी बढ़कर 21,655 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स कल पहली बार 72,000 अंक से ऊपर निकल गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ।