Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : अम्बर एंटरप्राइजेज, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया 6.5 फीसदी चढ़कर 2,975 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार के बाद डेली स्केल पर दोजी टाइप का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बुधवार को स्टॉक 2.8 फीसदी बढ़कर 87.55 रुपये पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 10:12 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : अम्बर एंटरप्राइजेज, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : पिछले 40 कारोबारी सत्रों से अम्बर एंटरप्राइजेज 2900-3100 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में तेजी आने के कारण ये स्टॉक अच्छा लग रहा है

Trade Spotlight : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बढ़ते मंदी के दबाव को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19000 के नीचे फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ अब इसके लिए 19300 पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों की सलाह है कि अब तब तक निफ्टी में फिर से तेजी लौटने की पुष्टि नहीं होती और मार्केट के ओवरऑल सेंटीमेंट में सुधार नहीं होता तब तक उछाल पर बिकवाली की रणनीति पर कायम रहें।

पिछले कारोबारी दिन 25 अक्टूबर को निफ्टी 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (relative strength index) में बियरिश क्रॉसओवर के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनता दिखा था। उधर बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64049 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में उतना दबाव नहीं देखने को मिला था क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

कल के कारोबारी सत्र में अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया 6.5 फीसदी चढ़कर 2,975 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार के बाद डेली स्केल पर दोजी टाइप का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बुधवार को स्टॉक 2.8 फीसदी बढ़कर 87.55 रुपये पर बंद हुआ था। टाटा एलेक्सी भी कल करीब 3 फीसदी चढ़कर 7,545 रुपये पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें