Trading Cues : मेरे पास 1 लाख रुपए हैं। ऐसे में मैं 10-10 हजार रुपए 10 शेयरों में निवेश करूं या 20-20 हजार रुपए 5 शेयरों में निवेश करूं? इस सवाल के जवाब में मानस जायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल का कहना है कि पोर्टफोलियो में जितने ज्यादा स्टॉक होते हैं उनको मैनेज करना उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में किसी आइडियल पोर्टफोलियो में 20-25 शेयरों से ज्यादा शेयर नहीं होने चाहिए। अगर आप अंधाधुंध शेयरे खरीदनें लगें और आपके पोर्ट फोलियो में 50-60 शेयर हो जाएं तो उसे मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में 10 हजार के 10 स्टॉक लेना सबसे बेहतर रणनीति होगी।