Get App

Trading Cues: मानस जायसवाल से जानिए कैसा हो आपका पोर्टफोलियो और किन शेयरों में बनेगा पैसा

Trading Cues : मानस ने कहा किसी आइडियल पोर्टफोलियो में 20-25 शेयरों से ज्यादा शेयर नहीं होने चाहिए। अगर आप अंधाधुंध शेयरे खरीदें लगें तो पोर्टफोलियो को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अगर 1 लाख रुपए निवेश करने हों तो 10 हजार के 10 स्टॉक लेना सबसे बेहतर रणनीति होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 7:47 PM
Trading Cues: मानस जायसवाल से जानिए कैसा हो आपका पोर्टफोलियो और किन शेयरों में बनेगा पैसा
हमारा पोर्टफोलियो कॉन्संट्रेटेड नहीं होना चाहिए। हमारी कॉल कॉन्संट्रेटेड होनी चाहिए। जो खरीद रहे हैं उसको ठीक से खरीदें नहीं तो न खरीदें

Trading Cues : मेरे पास 1 लाख रुपए हैं। ऐसे में मैं 10-10 हजार रुपए 10 शेयरों में निवेश करूं या 20-20 हजार रुपए 5 शेयरों में निवेश करूं? इस सवाल के जवाब में मानस जायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल का कहना है कि पोर्टफोलियो में जितने ज्यादा स्टॉक होते हैं उनको मैनेज करना उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में किसी आइडियल पोर्टफोलियो में 20-25 शेयरों से ज्यादा शेयर नहीं होने चाहिए। अगर आप अंधाधुंध शेयरे खरीदनें लगें और आपके पोर्ट फोलियो में 50-60 शेयर हो जाएं तो उसे मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में 10 हजार के 10 स्टॉक लेना सबसे बेहतर रणनीति होगी।

किसी भी अच्छे पोर्टफोलियो में बहुत कम या बहुत ज्यादा शेयर नहीं होने चाहिए। क्योंकि अगर आपने बहुत कम शेयरों में निवेश किया है तो आपका जोखिम बढ़ जाएगा। क्योंकि इन शेयरों के नहीं चलने पर आपको पूरा लॉस हो जाएगा। वहीं, अगर आपने बहुत ज्यादा शेयर ले लिए और इसमें कोई चल गया कोई नहीं चल रहा है तो जीरो सम गेम हो जाएगा। पैसा आप तभी बना पाएंगे जब आप अच्छे शेयर किसी से अच्छी सलाह लेकर के चुनें और उसको अच्छी मात्रा में खरीदें तभी आपको प्रॉफिट दिखेगा। वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

इसको एक उदाहरण से समझें। मान लीजिए हमने 100 शेयर लिए हैं और 10 का 20 भी हो जाता है तो बहुत पैसा नहीं बनने वाला। हमारा पोर्टफोलियो कॉन्संट्रेटेड नहीं होना चाहिए। हमारी कॉल कॉन्संट्रेटेड होनी चाहिए। जो खरीद रहे हैं उसको ठीक से खरीदें नहीं तो न खरीदें। ऐसा भी नहीं होना चाहिए की दो ही स्टॉक में सारे पैसे डाल दें। ये भी नहीं होना चाहिए की 100 स्टॉक में पैसे डाल दें। यानी बैलेंस अप्रोच रखना चाहिए।

सुजलान एनर्जी में 48 रुपए के लक्ष्य के लिए बने रहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें