Get App

ट्रंप टैरिफ ने फिर दिया झटका, सेंसेक्स-निफ्टी ने की कमजोर शुरुआत, 11 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में वीकली डेरिवेटिव एक्सपायरी से जुड़ी भारी वोलैटिलिटी के कारण इक्विटी इंडेक्स दबाव में आ गए। इंडिया VIX 2.24 फीसदी गिरकर 11.67 पर आ गया। ये 15 के स्तर से काफी नीचे आ गया। घटती वोलैटिलिटी निवेशकों में डर के कम होने और सुस्त सीमित दायरे वाले बाज़ार का संकेत दे रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 9:39 AM
ट्रंप टैरिफ ने फिर दिया झटका, सेंसेक्स-निफ्टी ने की कमजोर शुरुआत, 11 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
25,300 का स्तर अब एक निर्णायक स्तर बन गया है इससे नीचे बंद होने पर चार्ट संरचना और कमज़ोर हो सकती है। दूसरी ओर 25,550-25,600 के जोन में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों से ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हुआ है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 11 जुलाई को कमजोर शुरुआत के साथ खुले और संभवतः आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी इनकी गिरावट जारी रह सकती है। ट्रंप ने 1 अगस्त से कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है और अमेरिका के अधिकांश व्यापारिक साझेदारों पर 15 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। इससे ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में,पिछले कारोबारी सत्र में वीकली डेरिवेटिव एक्सपायरी से जुड़ी भारी वोलैटिलिटी के कारण इक्विटी इंडेक्स दबाव में आ गए। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज़्यादा गिरावट वाला इंडेक्स रहा। इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार जानकारों का मानना है कि आईटी सेक्टर के लिए नतीजों का मौसम थोड़ा सुस्त रह सकता है।

10 जुलाई को,विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक दोनों ही नेट बॉयर रहे। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक डीआईआई ने भारतीय शेयरों में 221 करोड़ रुपये की खरीदारी की,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 591 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, गुरुवार को और गिरकर 14 महीनों से ज़्यादा के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। यह स्थिति आमतौर पर तेज़ड़ियों के लिए अनुकूल होती है। कल यह इंडेक्स 2.24 फीसदी गिरकर 11.67 पर आ गया, जो 26 अप्रैल, 2024 के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें