अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों से ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हुआ है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 11 जुलाई को कमजोर शुरुआत के साथ खुले और संभवतः आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी इनकी गिरावट जारी रह सकती है। ट्रंप ने 1 अगस्त से कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है और अमेरिका के अधिकांश व्यापारिक साझेदारों पर 15 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। इससे ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं।
