Get App

Ultratech Cement Shares: Q3 नतीजे के बाद क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? ब्रोकरेज का ये है रुझान

Ultratech Cement Shares: दिसंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ा लेकिन दूसरी तरफ मुनाफा 17% गिर गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म इक्विरस का आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की इस सीमेंट कंपनी पर भरोसा बना हुआ है। जानिए ऐसा क्यों और बाकी ब्रोकरेज फर्मं का अल्ट्राटेक सीमेंट का क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:32 PM
Ultratech Cement Shares: Q3 नतीजे के बाद क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? ब्रोकरेज का ये है रुझान
Ultratech Cement Shares: दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म इक्विरस को इसके शेयरों में अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। दिसंबर तिमाही में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की सीमेंट कंपनी का मुनाफा कम हुआ है, लेकिन सीमेंट सेक्टर में यह ब्रोकरेज का टॉप बेट बना हुआ है।

दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म इक्विरस को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। दिसंबर तिमाही में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की सीमेंट कंपनी का मुनाफा कम हुआ है, लेकिन सीमेंट सेक्टर में यह ब्रोकरेज का टॉप बेट बना हुआ है। हालांकि शेयरों की बात करें तो आज इस पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11287.65 रुपये के भाव (Ultratech Cement Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.69 फीसदी टूटकर 11,230.00 रुपये के भाव तक आ गया था।

Ultratech Cement पर क्यों है ब्रोकरेज फिदा?

कंपनी के नतीजे की बात करें तो दिसंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर ₹17,193 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन दूसरी तरफ मुनाफा 17% गिरकर ₹1,473 करोड़ और EBITDA भी गिरकर₹2,888 पर आ गया और मार्जिन भी गिरकर 17% पर आ गया। इसके बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट के मजबूत कैश फ्लो जेनेरेशन और लीवरेज की बेहतरीन पोजिशन के चलते सीमेंट सेक्टर में इक्विरस का यह टॉप बेट है। कंपनी का फोकस लागत में कटौती पर बना हुआ है और समय-समय पर आक्रामक तरीके से कैपेसिटी भी बढ़ा रही है जोकि कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी अहम है। ऐसे में यह ब्रोकरेज की पसंद बनी हुई है और ब्रोकरेज ने इसमें निवेश का टारगेट प्राइस ₹13,490 पर फिक्स किया है।

अल्ट्राटेक को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसी खरीदारी, 5 ने होल्ड और तीन ने सेल की रेटिंग दी है। डीएमएम कैपिटल ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी बदलकर ₹12,550 कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इंफ्रा पर सरकार के जोर से भारतीय सीमेंट सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि अल्ट्राटेक का मार्केट शेयर वित्त वर्ष 2025-27 में सालाना 11 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है जबकि इस दौरान इंडस्ट्री 6-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें