Get App

Unihealth IPO Listing: ग्रे मार्केट के संकेत फेल, कमजोर एंट्री ने किया निराश

Unihealth Consultancy IPO Listing: हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी (Unihealth Consultancy) की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। जब इसका आईपीओ सब्सक्राइब हो रहा था तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24 फीसदी से अधिक GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए थे लेकिन अब आज इसने ढाई फीसदी से भी कम लिस्टिंग गेन दिया। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर और नीचे आ गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 3:39 PM
Unihealth IPO Listing: ग्रे मार्केट के संकेत फेल, कमजोर एंट्री ने किया निराश
Unihealth Consultancy IPO Listing: यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी के 56.55 करोड़ रुपये के आईपीओ को बढ़िया रिस्पांस मिला था। लेकिन आज लिस्टिंग ने निराश किया।

Unihealth Consultancy IPO Listing: हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी (Unihealth Consultancy) की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। जब इसका आईपीओ सब्सक्राइब हो रहा था तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24 फीसदी से अधिक GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए थे लेकिन अब आज इसने ढाई फीसदी से भी कम लिस्टिंग गेन दिया। लिस्टिंग के बाद इसके और नीचे आ गए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 132 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज NSE SME पर इसकी 135 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि 2.72 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Unihealth Listing Gain) मिला।

लिस्टिंग के बाद यह टूटकर 133 रुपये (Unihealth Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब महज 0.76 फीसदी मुनाफे में हैं। इंट्रा-डे में यह 141.75 रुपये तक पहुंचा था और 130.25 रुपये तक नीचे गिरा था।

EMS IPO Listing: 33% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़ रहा शेयर, आईपीओ के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

ग्रे मार्केट में क्या थी स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें