Unihealth Consultancy IPO Listing: हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी (Unihealth Consultancy) की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। जब इसका आईपीओ सब्सक्राइब हो रहा था तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24 फीसदी से अधिक GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए थे लेकिन अब आज इसने ढाई फीसदी से भी कम लिस्टिंग गेन दिया। लिस्टिंग के बाद इसके और नीचे आ गए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 132 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज NSE SME पर इसकी 135 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि 2.72 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Unihealth Listing Gain) मिला।