दुनियाभर में बॉन्ड्स की यील्ड का बढ़ना किसी बड़े संकट का संकेत हो सकता है। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडिया में स्टॉक और बॉन्ड्स मार्केट्स दूसरे देशों के मुकाबले मजबूत स्थिति में हैं। अमेरिका में 30 साल के बॉन्ड्स की यील्ड 5 फीसदी के पार चली गई है। जापान में 40 साल के बॉन्ड्स की यील्ड 3.5 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की वजह ट्रंप सरकार के खर्च को माना जा रहा है। बताया जाता है कि इसस अमेरिका का फिस्कल डेफिसिट बढ़ सकता है।