Venus Remedies Share Price: फार्मा कंपनी वीनस रेमेडीज के शेयर में 13 जून को 6 प्रतिशत की तेजी दिखी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे एंटीबायोटिक प्रोडक्ट Ceftriaxone 1gm की सप्लाई के लिए UNICEF से बीटा लैक्टम टेंडर में कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इससे पहले कंपनी को UNICEF से GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) अप्रूवल मिला था। Ceftriaxone 1gm, बैक्टीरियल इनफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक दवा है।