Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के शेयर आज 9 जनवरी को 15 महीने के निचले स्तर पर आ गए। इस समय यह स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 7.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में यह स्टॉक 7.35 रुपये प्रति शेयर के निचले लेवल पर आ गया था। दरअसल, घाटे में चल रही इस टेलीकॉम कंपनी को सरकार, बैंकों या इसके प्रमोटर्स से फंड नहीं मिल पा रहा है। आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी आई है लेकिन इसके बावजूद वोडाफोन आइडिया के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।