Get App

Vodafone Idea का शेयर 2 दिन में 7% उछला, AGR बकाया मामले में SC सुनवाई के लिए तैयार

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट भी इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसी के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी आई है। दोपहर 2 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 3:13 PM
Vodafone Idea का शेयर 2 दिन में 7% उछला, AGR बकाया मामले में SC सुनवाई के लिए तैयार
Vodafone Idea Shares: जून तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 2,11,760 करोड़ रुपये था

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार 11 अक्टूबर को कारोबार के दौरान करीब 5 प्रतिशत उछल गए। यहां लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों में वोडाफोन आइडिया का शेयर 7 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसी के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह तेजी आई। दोपहर 2 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

वोडाफोन आइडिया ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले में लगाया गया जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज इतना बड़ा है कि वे कंपनी के अस्तित्व को ही खतरे में डालते हैं। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज मूल राशि से अधिक है, यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनी फैसले पर पुनर्विचार की अपील कर रही है।

टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 45 फीसदी की तेजी आई है। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी सिर्फ 8 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। वहीं इसका एक साल का बीटा 0.93 है, जो शेयर में कम अस्थिरता का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें