वोडाफोन पीएलसी (Vodafone PLC) ने भारतीय कंपनी वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea(vi) में अपने निवेश की वैल्यू को जीरो कर दिया है। कंपनी ने कल अपने वित्तीय रिजल्ट्स में इसकी जानकारी दी। कंपनी अब vodafone-idea में किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाएगी। माना जा रहा है कि भविष्य में नुकसान से बचने के लिए वोडाफोन PLC ने वोडाफोन-आइडिया से किनारा कर लिया है। कंपनी में अपने निवेश के वैल्यू को शून्य कर दिया है। इससे वोडाफोन PLC अब किसी तरह के पेमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इस बारे में कंपनी ने और क्या कहा। कंपनी के इस फैसले का क्या असर होगा इस पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने जानकारी दी।