Get App

Tata Motors बनी दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी गाड़ी कंपनी, निवेश को लेकर अब एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुझान है। एक दिन पहले यह इंट्रा-डे में 634.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और आज भी यह उछलकर इसके करीब पहुंच गया। शेयरों की तेजी के दम पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स अब दुनिया की 16वीं सबसे अधिक मार्केट कैप वाली गाड़ी कंपनी बन गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 5:09 PM
Tata Motors बनी दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी गाड़ी कंपनी, निवेश को लेकर अब एक्सपर्ट ने दी यह सलाह
Tata Motors ने 7 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जून तिमाही के बिजनेस की जानकारी दी थी। इसके हिसाब से जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कारों की बिक्री में सालाना आधार पर तेज उछाल रही।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुझान है। एक दिन पहले यह इंट्रा-डे में 634.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और आज भी यह उछलकर इसके करीब 630.40 रुपये तक पहुंच गया था। शेयरों की तेजी के दम पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स अब दुनिया की 16वीं सबसे अधिक मार्केट कैप वाली गाड़ी कंपनी बन गई है और इस मामले में इसने किया कॉरपोरेशन (Kia Corporation) को पीछे छोड़ दिया है। इसका मार्केट कैप 2.07 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 628.50 रुपये (Tata Motors Share Price) पर बंद हुए हैं। एक दिन पहले यह 618.45 रुपये पर बंद हुआ था।

Tata Motors के शेयरों में तेजी की क्या है वजह

कंपनी ने 7 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जून तिमाही के बिजनेस की जानकारी दी थी। इसके हिसाब से जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कारों की बिक्री में सालाना आधार पर तेज उछाल रही। कंपनी ने जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक जगुआर लैंड रोवर की जून तिमाही में चीन को छोड़ वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 93,253 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं खुदरा बिक्री 29 फीसदी उछलकर 1,01,994 यूनिट्स पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें