Where to invest now: ऑफिस से काम यानी 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' को धीरे-धीरे हर कंपनी अनिवार्य करती जा रही है। इसके अलावा SEZ (स्पेशल इकनॉमिक जोन) के तहत वैकेंसीज कम होती जा रही हैं तो रियल एस्टेट से जुड़े इंवेस्टमेंट में आकर्षक मौके बन रहे हैं। ये बातें 7 मार्च को मुंबई में रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) पर आयोजित मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट में इंडस्ट्री के दिग्गजों ने कही। माइंडस्पेस रीट के सीईओ रमेश नायर का कहना है कि वर्ष 2020 में महज 10 फीसदी से बढ़कर वर्क फ्रॉम ऑफिस अब 80 फीसदी पर पहुंच चुका है। इसके अलावा सरकार की नीतियों के चलते SEZ की वैकेंसीज भी कम हो रही हैं। ऐसे में ऑफिसों के किराए में रिकवरी के आसार हैं तो निवेशक के तौर पर इस रिकवरी को भुनाने का अच्छा मौका है।