Whirlpool of India Share Price: होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में 13 जून को तेजी है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ एक जॉइंट मार्केटिंग एग्रीमेंट किया है। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का शेयर 13 जून को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1822.10 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 2.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1836.50 रुपये के हाई तक गया।