CRISIL Shares: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के शेयरों में आज भारी उठा-पटक वाले मार्केट में खरीदारी का तेज रुझान दिखा। क्रिसिल के शेयरों में यह तेजी एक निवेश को बोर्ड की मंजूरी के चलते आई। इसका खुलासा होने के बाद क्रिसिल के शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस मुनाफावसूली का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.73 फीसदी के उछाल के साथ 5731.75 रुपये के भाव (CRISIL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 4.64 फीसदी उछलकर 5782.25 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
