Get App

CRISIL Shares: इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी क्रिसिल, खुलासे पर 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

CRISIL Shares: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के शेयरों में आज भारी उठा-पटक वाले मार्केट में खरीदारी का तेज रुझान दिखा। क्रिसिल के शेयरों में यह तेजी एक निवेश को बोर्ड की मंजूरी के चलते आई। इसका खुलासा होने के बाद क्रिसिल के शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस मुनाफावसूली का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: moneycontrol desk 1अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 2:27 PM
CRISIL Shares: इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी क्रिसिल, खुलासे पर 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर
Crisil के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 11 महीने में यह करीब 58 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है।

CRISIL Shares: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के शेयरों में आज भारी उठा-पटक वाले मार्केट में खरीदारी का तेज रुझान दिखा। क्रिसिल के शेयरों में यह तेजी एक निवेश को बोर्ड की मंजूरी के चलते आई। इसका खुलासा होने के बाद क्रिसिल के शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस मुनाफावसूली का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.73 फीसदी के उछाल के साथ 5731.75 रुपये के भाव (CRISIL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 4.64 फीसदी उछलकर 5782.25 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

CRISIL के किस निवेश को बोर्ड ने दी मंजूरी?

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने गुरुवार को डिजिटल क्रेडिट इंफ्रा कंपनी ऑनलाइन पीसीबी लोन्स (Online PSB Loans-OPL) में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक क्रिसिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑनलाइन पीसीबी लोन्स में 33.25 करोड़ रुपये के इक्विटी कैपिटल के निवेश को मंजूरी दी है। इस निवेश के जरिए क्रिसिल को ओपीएल में 4.08 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी।

क्रिसिल के मुताबिक दिग्गज फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ ओपीएल के साझेदारी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए क्रिसिल इसमें माइनॉरिटी स्टेक ले रही है। कंपनी का कहना है कि आगे भी एमएसएमई और कृषि सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों में ओपीएल के साथ साझेदारी के मौके भी तलाश हो सकती है। ओपीएल के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसे 44.87 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। अब क्रिसिल की बात करें सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.86 फीसदी बढ़कर 171.55 करोड़ रुपये और कंसालिडेटेड टोटल इनकम 7.9 फीसदी उछलकर 833.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें