Get App

M&M में 7% की गिरावट क्यों? RBL Bank की हिस्सेदारी खरीदने से क्या है नाराजगी?

Stock Market News: आरबीएल बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद आज पैसेंजर कारें और यूटिलिटी वेईकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमएंडएम (M&M) के शेयरों में तेज बिकवाली दिख रही है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 7 फीसदी टूट गए। जानिए इसके शेयरों में यह गिरावट क्यों है और बैंक की हिस्सेदारी खरीदने का मार्केट ने क्यों स्वागत नहीं किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 4:39 PM
M&M में 7% की गिरावट क्यों? RBL Bank की हिस्सेदारी खरीदने से क्या है नाराजगी?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आरबीएल बैंक (RBL Bank) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद तेज गिरावट दिख रही है।

Stock Market News: पैसेंजर कारें और यूटिलिटी वेईकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमएंडएम (M&M) के शेयरों में आज तेज बिकवाली दिख रही है। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब 7 फीसदी टूटकर बीएसई पर 1438 रुपये तक आ गए थे। फरवरी 2022 के बाद से महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयरों में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आरबीएल बैंक (RBL Bank) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद दिख रही है। हालांकि आरबीएल बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछलकर 251.20 रुपये पर पहुंच गए लेकिन फिर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते यह भी फिसलकर रेड जोन में आ गया।

एमएंडएम ने निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक RBL Bank की 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। दिन के आखिरी में बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1446.85 रुपये (M&M Share Price) और आरबीएल बैंक 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 232.60 रुपये (RBL Bank) पर बंद हुए।

Yatharth Hospital IPO: आईपीओ के पैसे से पूरा कर्ज चुकाने की योजना, पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

M&M के शेयरों पर क्यों दिख रहा खरीदारी का निगेटिव इफेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें