Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 जून को तेज गिरावट आई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 419.15 अंक या 0.51% गिरकर 81,471.89 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी में 136 अंक या 0.54% की गिरावट आई और यह 24,846.45 के स्तर तक फिसल गया। हालांकि, बाजार ने बाद में थोड़ी रिकवरी की। सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26% गिरकर 81,583.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.37% फिसलकर 24,853.40 पर क्लोज हुआ।