Vedanta Shares: घरेलू मार्केट में आज सुस्ती के माहौल में मेटल शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। निफ्टी के मेटल इंडेक्स एक फीसदी से अधिक उछल गया और इसे सबसे तगड़ा सपोर्ट वेदांता के शेयरों से मिला जो इंट्रा-डे में 7 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.12 फीसदी के उछाल के साथ 501.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.04 फीसदी उछलकर 505.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।