Stock Market: महाराष्ट्र चुनाव में BJP की अगुआई वाली महायुति की भारी जीत के बाद अब सबकी नजरें शेयर बाजार पर टिकी हैं। सोमवार को बाजार की चाल कैसी रहेगी? महाराष्ट्र में महायुति को मिली जीत मुख्य रूप से बीजेपी की जीत है। बीजेपी को महाराष्ट्र में इससे पहले इतनी सीटें कभी नहीं मिली थीं। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार BJP ने किसी बड़े राज्य में इतनी बड़ी जीत हासिल की है। यह बीजेपी और केंद्र सरकार के मोराल को बढ़ाने के लिए बड़ा बूस्टअप है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अब शेयर बाजार में सोमवार 25 नवंबर को बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।