सेबी से मान्यता प्राप्त म्यूचुअल फंडों की सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की एसोसिएशन AMFI की छमाही कसरत शुरू हो गई है। हर छह महीने पर तैयार होने वाले स्टॉक्स की कैटेगरी में इस बार नायका (Nykaa) और जोमैटो (Zomato) को झटका लग सकता है तो यस बैंक (Yes Bank), जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power-JSPL) जैसे स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर और टीवीस मोटर को लॉर्ज कैप कैटेगरी में रखा जा सकता है। फिलहाल ये शेयर मार्केट कैप के हिसाब से 106 से 120 के बीच स्थित हैं। छह महीने के औसतन मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-100 शेयरों को लॉर्ज कैप में रखा जाता है।