Get App

Yes Bank का शेयर 5% उछला, मिला ₹284.21 करोड़ का टैक्स रिफंड, हिस्सेदारी खरीदने की होड़

Yes Bank Share price: यस बैंक के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे असेसमेंट ईयर 2011-12 से 2013-14 के लिए 284.21 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। इसके अलावा बैंक के बोर्ड ने CA Basque बैंक को 127,98,80,909 शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 5:18 PM
Yes Bank का शेयर 5% उछला, मिला ₹284.21 करोड़ का टैक्स रिफंड, हिस्सेदारी खरीदने की होड़
Yes Bank Share price: यस बैंक आगामी 27 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर सकता है

Yes Bank Share price: यस बैंक के शेयर सोमवार 22 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक उछल गए। कारोबार के अंत में Yes Bank के शेयर 5.43 फीसदी तेजी के साथ 25.25 रुपए पर बंद हुए हैं।कंपनी के शेयरों में तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे असेसमेंट ईयर 2011-12 से 2013-14 के लिए 284.21 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। बैंक ने 19 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे आयकर विभाग से एक ऑर्डर मिला है, जिसमें असेसमेंट ईयर 2011-12 से 2013-14 के लिए 284.21 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड की जानकारी दी गई है। इसमें 113.44 करोड़ रुपये की ब्याज राशि भी शामिल हैं।

इसके अलावा यस बैंक के बोर्ड ने बीते 21 अप्रैल को, Carlye Group की कंपनी CA Basque बैंक के 127,98,80,909 शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी। इन सभी शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। इन शेयरों को जारी करने की मंजूरी, CA Basque को अलॉट हुए वारंट्स में से 127,98,80,909 वारंट को शेयरों मे बदलने का विकल्प चुनने के फैसले के बाद दी गई है। यस बैंक ने 13 दिसंबर 2022 को 14.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर CA Basque को ये वारंट्स जारी किए थे।

NSE पर, दोपहर 3 बजे के करीब यस बैंक के शेयर 5.2 फीसदी की तेजी के साथ 25.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 में अबतक यस बैंक के शेयरों में करीब 11.48% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने 60.56 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

Yes Bank 27 अप्रैल को जारी करेगा नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें