देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये रहा। वहीं आय 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही के इन नतीजों को देखने के बाद यस सिक्योरिटीज ने इंफोसिस के शेयर के लिए अपनी 'बाई' रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 1,838 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यस सिक्योरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफोसिस की रेवेन्यु ग्रोथ अनुमान से अधिक रही। EBIT मार्जिन उम्मीद के अनुरूप रहा। कंपनी ने cc (कॉन्स्टेंट करेंसी) के संदर्भ में रेवेन्यु में तिमाही आधार पर 2.3% की वृद्धि दर्ज की।