Zee Entertainment Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और स्टार्टअप बुलेट के बीच रणनीतिक साझेदारी ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों की चमक बढ़ा दी। जील की योजना देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप लॉन्च करने की है और इसे लेकर कंपनी ने साझेदारी की है। कंपनी के इस खुलासे पर आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इसके चलते शेयर 6% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.75% की तेजी के साथ ₹130.90 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 6.36% उछलकर ₹135.50 पर पहुंच गया था।