Get App

ZOMATO और PB Fintech पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

JEFFERIES ने ZOMATO पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर निवेशकों को भरोसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 10:36 AM
ZOMATO और PB Fintech पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
CITI की PB Fintech पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि फर्म की डिजिटल-आधारित बीमा में एक प्रमुख मौजूदगी है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं तो जानते है किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

JEFFERIES की ZOMATO पर निवेश रणनीति

JEFFERIES ने जोमैटो (ZOMATO) पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज जेफरीज  का कहना है कि कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर निवेशकों को भरोसा है। मैनेजमेंट क्विक कॉर्मस को लेकर बुलिश है। वहीं Blinkit आगे कंपनी के लिए ग्रोथ इंजन बन सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें