Get App

Zomato के एंप्लॉयीज ने नवरात्र में मनाई दिवाली, 330 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शन मिले

Zomato ने बताया है कि एंप्लॉयीज को स्टॉक ऑप्शंस जारी करने के प्रस्ताव को नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी का एप्रूवल हासिल है। स्टॉक ऑप्शंस को इनक्लूजन की तारीख से 10 साल के अंदर या लिस्टिंग तारीख से 12 साल के अंदर एक्सरसाइज किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2024 पर 3:54 PM
Zomato के एंप्लॉयीज ने नवरात्र में मनाई दिवाली, 330 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शन मिले
जोमैटो फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है।

जोमैटो ने अपने एंप्लॉयीज को 1,19,97,768 स्टॉक ऑप्शंस जारी किए हैं। उन्हें यह स्टॉक ऑप्शंस फूडी बे एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2014 (ईसॉप 2024) और जोमैटो एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2021 (ईसॉप 2021) के तहत जारी किए गए है। कंपनी ने इस बारे में 2 अक्टूबर को बीएसई को जानकारी दी है। जोमैटो फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है।

स्टॉक ऑप्शन एक्सरसाइज करने की शर्तें

Zomato ने बताया है कि एंप्लॉयी को स्टॉक ऑप्शंस जारी करने के प्रस्ताव को नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी का एप्रूवल हासिल है। कंपनी ने कहा है कि स्टॉक ऑप्शंस को इनक्लूजन की तारीख से 10 साल के अंदर या लिस्टिंग तारीख से 12 साल के अंदर एक्सरसाइज किया जा सकता है। इसमें ईसॉप 2014 और ईसॉप 2021 दोनों की स्कीम के तहत जारी किए गए स्टॉक्स ऑप्शंस शामिल होंगे।

स्टॉक ऑप्शंस की कुल वैल्यू 330 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें