Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में शुरुआती उठा-पटक के बाद जोरदार तेजी दिखी। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इसकी ओवरवेट रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज के इस पॉजिटिव रुझान का असर आज शेयरों पर भी दिखा। इंट्रा-डे में यह करीब ढाई फीसदी उछल गया। दिन के आखिरी में यह BSE पर 1.89 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 264.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.50 फीसदी के उछाल के साथ 266.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 21 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 88.16 रुपये और 2 अगस्त 2024 को 278.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।