Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इंट्रा-डे में तो यह 5 फीसदी से अधिक फिसल गया। भाव में रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्रोकरेज के रुझान के चलते है जिसने क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते 12 महीने में इसके भाव में 47 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है। आज BSE पर यह 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 178.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.15 फीसदी फिसलकर 171.25 रुपये तक आ गया था।