Get App

Zomato Share Price: ब्रोकरेज के रुझान पर टूटे शेयर, इस टारगेट प्राइस ने बढ़ाई बिकवाली

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इंट्रा-डे में तो यह 5 फीसदी से अधिक फिसल गया। भाव में रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्रोकरेज के रुझान के चलते है। जानिए ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए क्या टारगेट फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 4:17 PM
Zomato Share Price: ब्रोकरेज के रुझान पर टूटे शेयर, इस टारगेट प्राइस ने बढ़ाई बिकवाली
Zomato को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इंट्रा-डे में तो यह 5 फीसदी से अधिक फिसल गया। भाव में रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्रोकरेज के रुझान के चलते है जिसने क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते 12 महीने में इसके भाव में 47 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है। आज BSE पर यह 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 178.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.15 फीसदी फिसलकर 171.25 रुपये तक आ गया था।

₹100 से भी कम टारगेट प्राइस है Zomato का

ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने जोमैटो की अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 96 रुपये का दिया है जो गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 180.55 रुपये से करीब 47 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज ने पिछले साल मई से ही इसे अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया हुआ है जब इसने न्यूट्रल से इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म किया था। मैक्वायरी उन तीन एनालिस्ट्स में शुमार है जिसने जोमैटो को या तो सेल या इससे मिलती-जुलती रेटिंग दिया है। मैक्वायरी का कहना है कि कॉम्पटीशन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि जियोमार्ट भी अगले महीने से आधे घंटे में ग्रॉसरी की डिलीवरी शुरू करेगी। जियोमार्ट की सेवाएं पहले देश के 20-30 शहरों में शुरू होगी।

जोमैटी की कैसी है सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें