Range Rover Sport: जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने देश में नई रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह डायनममिक SE (Dynamic SE), डायनिमक HSE (Dynamic HSE) और ऑटोबायोग्राफी (Autobiography) नाम के 3 ट्रिम्स में मुहैया कराई गई है। जबकि एक फर्स्ट एडीशन की बिक्री प्रोडक्शन के पहले साल में की जाएगी। लैंड रोवर वाहन भारत में 21 शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में 25 आउटलेट्स के जरिए मुहैया कराए गए हैं। इस तीसरी जेनरेशन की नई रेंज रोवर स्पोर्ट से पहले वाले मॉडल के मुकाबले कई नए बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत भारत में 1.64 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।