Get App

अप्रैल से हट जाएगा फ्री का ब्लू टिक, Twitter का बड़ा फैसला

ट्विटर (Twitter) पर अब बिना पैसे चुकाए ब्लू टिक का फायदा नहीं ले पाएंगे। एलॉन मस्क (Elon Musk) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसके लिए टाइमलाइन सेट कर दिया है। अब 1 अप्रैल से ऐसे सभी ब्लू चेकमार्क्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस नहीं लिया है। हालांकि यह अचानक नहीं हुआ है बल्कि दिसंबर में मस्क ने इसके संकेत दे दिए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 30, 2023 पर 4:06 PM
अप्रैल से हट जाएगा फ्री का ब्लू टिक, Twitter का बड़ा फैसला
Twitter ने विज्ञापनों के अलावा बाकी तरीकों से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर ब्लू लाया है। Elon MUsk ने पिछले साल नवंबर में कंपनी के एंप्लॉयजी से कहा था कि उनकी योजना कम से कम आधा रेवेन्यू सब्सक्रिप्शन से हासिल करने की है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर जल्द ही बिना पैसे चुकाए ब्लू चेकमार्क्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ट्विटर ने आज ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से ऐसी सभी यूजर्स के ब्लू चेकमार्क्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस नहीं लिया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान के चलते अपनी लीगसी वेरिफाईड प्रोग्राम को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि यह अचानक नहीं है बल्कि ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इसे लेकर दिसंबर 2022 में ही बता दिया था कि कुछ महीने में सभी लीगसी ब्लू चेक्स हटा दिए जाएंगे। मस्क के मुताबिक ये चेक्स भ्रष्ट और मूर्खतापूर्ण तरीके से दिए गए थे।

Blue Checkmarks बना रहे, इसके लिए क्या करना होगा?

जो यूजर्स 1 अप्रैल के बाद भी अपना ब्लू चेकमार्क्स कायम रखना चाहते हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करना होगा। इस बदलाव से पहले ट्विटर के 4.20 लाख वेरिफाईड अकाउंट्स थे। ब्रांड और ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए यह सब्सक्रिप्शन थोड़ा महंगा है। वेरिफाईड फॉर ऑर्गेनाइजेशन्स प्रोग्राम के लिए सब्सक्रिप्शन 1 हजार डॉलर प्रति महीने से शुरू है। सब्सक्रिप्शन के बाद बिजनेस या नॉन-प्रॉफिट अकाउंट्स को गोल्ड चेकमार्क और स्क्वॉयर अवतार मिलेगा।

ऑर्गेनाइजेशन्स 50 डॉलर के अतिरिक्त चार्ज पर किसी इंडिविजुअल या एंटिटी को भी इस प्लान के तहत ला सकते हैं। इस जुड़े हुए अकाउंट को वेरिफिकेशन मार्क मिलेगा और एक बैज भी मिलेगा जिसमें उनकी पैरेंट कंपनी का प्रोफाइल पिक्चर होगा। यब बैच चेकमार्क के बगल में ही दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें