माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर जल्द ही बिना पैसे चुकाए ब्लू चेकमार्क्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ट्विटर ने आज ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से ऐसी सभी यूजर्स के ब्लू चेकमार्क्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस नहीं लिया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान के चलते अपनी लीगसी वेरिफाईड प्रोग्राम को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि यह अचानक नहीं है बल्कि ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इसे लेकर दिसंबर 2022 में ही बता दिया था कि कुछ महीने में सभी लीगसी ब्लू चेक्स हटा दिए जाएंगे। मस्क के मुताबिक ये चेक्स भ्रष्ट और मूर्खतापूर्ण तरीके से दिए गए थे।