गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट 'गूगल वॉलेट' पेश किया है। इसमें यूजर्स अपने बोर्डिंग पास को एक्सेस कर सकेंगे, लॉयल्टी कार्ड, मूवी/ईवेंट टिकट, मेट्रो टिकट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे। इसके अलावा स्टोर ऑफिस/कॉरपोरेट बैज और फिजिकल डॉक्युमेंट्स को डिजिटाइज किया जा सकेगा। गूगल वॉलेट 8 मई से भारत में ऑपरेशनल हो गया है और यह मौजूदा पेमेंट ऐप गूगल पे की एक कॉम्प्लिमेंटरी सर्विस के तौर पर आया है। गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।