Get App

चीन की अर्थव्यवस्था होने वाली है बर्बाद! डूब रहे हैं बैंक और ठप हुआ रियल एस्टेट बिजनेस

1990 के बाद निजी प्रॉपर्टी मार्केट में चल रही सबसे लंबी मंदी, कोयले की कमी के कारण औद्योगिक उत्पादन में अनियमित कटौती, हेनान प्रांत के कई छोटे बैंकों का दिवालिया होना और 2022 की दूसरी तिमाही में जीडीपी दर 0.4% पहुंच जाना चीनी अर्थव्यवस्था से आ रहे ऐसे संकेत हैं, जो एक विस्फोटक भविष्य का संकेत दे रहे हैं

Bhuwan Bhaskarअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 10:33 PM
चीन की अर्थव्यवस्था होने वाली है बर्बाद! डूब रहे हैं बैंक और ठप हुआ रियल एस्टेट बिजनेस
जबरदस्त तेजी से आर्थिक ग्रोथ हासिल करने वाले चीन की हालत अब खस्ता हो चली है

भुवन भास्कर

चीन की अर्थव्यवस्था पिछले दो दशकों से पूरी दुनिया के लिए एक अद्भुत, आश्चर्यजनक घटना रही है। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में साल दर साल दोहरे अंक में वृद्धि किसी भी देश के लिए एक स्वप्न सा है, लेकिन चीन ने इसे संभव किया। इस तेज अविश्वसनीय ग्रोथ रेट के भरोसे ही चीन अपने पिछले 40 वर्षों में 80 करोड़ लोगों को 1.90 डॉलर प्रति दिन से नीचे की आय स्तर से ऊपर उठाने में कामयाब रहा (स्रोतः विश्व बैंक, प्रेस रिलीज 1 अप्रैल 2022)।

लेकिन 2022 की शुरुआत से ही चीनी अर्थव्यवस्था के ढेर से कुछ ऐसा धुआं उठना शुरू हुआ है, जिससे यह आशंका गंभीर होती जा रही है कि ढेर के नीचे लगी आग कोई सामान्य चिंगारी नहीं है। जो खबरें आ रही हैं, वो विस्फोटक हैं और दुनिया भर में यह चर्चा शुरू हो गई है कि चीन में दिख रहे आर्थिक संकटों का परिणाम आने वाले दिनों में कितना गहरा हो सकता है।

चीन की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें