दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज फर्म बाइनेंस (Binance) के फाउंडर और सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कहा कि उनकी कंपनी चीन की नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाइनीज दिखते हैं इसलिए अक्सर लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि उनकी कंपनी चीन की है। Zhao ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। Changpeng Zhao ने बताया, "अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से चिंताएं बस एक अफवाहें थीं, जिसे FTX ने हमें बोली से बाहर रखने के लिए फैलाया था। हमारे बोली में भाग लेने को लेकर इससे पहले कभी भी कोई सवाल नहीं उठा था।"