China's Property Sector News: प्रॉपर्टी सेक्टर की मंदी ने चीन की इकॉनमी को तगड़ा झटका दिया है। इससे उबरने के लिए चीन ने काफी कदम उठाए हैं लेकिन अभी भी यह पूरी तरह उबर नहीं पाया है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ बिल विंटर्स का मानना है कि पिछले साल चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर में काफी उठा-पटक दिखी लेकिन अब भी यह निचले स्तर पर नहीं आया है। इसका मतलब है कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ के मुताबिक चीन के प्रॉपर्टी मार्केट में अभी और गिरावट आ सकती है। सीएनबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि चीन में निवेश का माहौल बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर का भरोसा और विदेशी निवेशकों का भरोसा काफी कम है।
