Lay-off in Xiaomi: दुनिया भर में कई कंपनियों में छंटनी का कोहराम मचा हुआ है। इस कड़ी में अब चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xioami) भी शामिल हो गई है। यह अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट सर्विसेज कारोबार की यूनिट से हजारों की संख्या में कामगारों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी करीब 15 फीसदी कर्मियों की छंटनी कर रही है। हॉन्गकांग के न्यूजपेपर ने यह जानकारी चीन की स्थानीय मीडिया और छंटनी से प्रभावित कर्मियों के सोशल मीडिया पोस्ट्स के हवाले से दी है। चीन की जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) और कंज्यूमर डिमांड में गिरावट के चलते शाओमी के कारोबार को झटका लगा और सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे प्रभावित हुए।