Elon Musk ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया। हालांकि, इस डील के पूरे होने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन, ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इसका मतलब है कि ट्विटर अब मस्क की हो जाएगी। मस्क का विजन अगले 100-200 साल का है। ट्विटर इसमें बिल्कुल फिट बैठेगी। मस्क फ्यूचर में इनवेस्ट करने में संकोच नहीं करते।