दुनिया के दूसरे सबस अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) इस साल की शुरुआत में 11वें बच्चे के पिता बन गए। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। बच्चे की मां शिवोन जिलिस (Shivon Zilis) हैं। मस्क और जिलिस की यह तीसरी संतान है और जिलिस न्यूरालिंक (Neuralink) में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2021 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। एलॉन मस्क के पास पहली पत्नी जस्टिन मस्क के साथ पांच बच्चे और कनाडाई म्यूजिशियन ग्राइम्स के साथ तीन बच्चे हैं।
